नई दिल्ली:
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल ने एक बार फिर अपने दिल की बात इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस बार उन्होंने एक खूबसूरत साड़ी में ग्रीन चोकर और स्टाइलिश वॉच के साथ तस्वीरें साझा कीं। खुले बालों और मिनिमल मेकअप में खिड़की के सामने खड़ी काजोल की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आईं। लेकिन इन तस्वीरों से भी ज्यादा ध्यान खींचा उनके कैप्शन ने, जिसमें उन्होंने लिखा –
“ज़िंदगी का राज़ है उन चीज़ों को करने में समय बर्बाद करना जो आपको पसंद हैं…”
काजोल की यह फिलॉसफी लोगों को काफी प्रेरणा दे रही है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
इसी दिन, काजोल ने दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें “सबसे ज़्यादा सीधी-सादी महिला” कहा और दुर्गा पूजा 2024 की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की जिसमें वे और जया बच्चन साथ नजर आ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही पौराणिक हॉरर फिल्म “मां” में लीड रोल में दिखेंगी, जो 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे साईविन क्वाड्रास ने लिखा है। फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और जितिन गुलाटी जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रस्तुत है।
इसके अलावा काजोल की आने वाली फिल्मों में “सरज़मीन” और “महाराग्नि – क्वीन ऑफ़ क्वींस” भी शामिल हैं, जिनमें वे अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी।