हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांगड़ा पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने बीते दिन कांगड़ा में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली और सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सरकार कर रही पेंशनरों के हक से खिलवाड़: सुरेश ठाकुर
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी सरकारें पेंशनरों के अधिकार देने में टालमटोल कर रही हैं। अब सरकार पेंशन के नाम पर पेंशनरों को विभाजित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कुछ विभागों और जिलों में पेंशन अलग-अलग तिथियों को वितरित की गई है, जिससे पेंशनभोगियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रैली निकालकर सरकार को सौंपा ज्ञापन
बैठक के बाद पेंशनरों ने जोधामल सराय से जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पेंशनरों ने जोरदार नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
दो साल से अटके हैं मेडिकल बिलों के भुगतान
एसोसिएशन ने सरकार पर मेडिकल बिलों और संशोधित पेंशन के भुगतान में देरी का आरोप लगाया।
• 2016 से जनवरी 2022 तक की संशोधित पेंशन की वित्तीय देनदारियां सरकार ने अब तक नहीं दी हैं।
• महंगाई भत्ते (DA) की तीन किस्तें, कुल 11% राशि, अभी तक जारी नहीं की गई है।
• पिछले दो वर्षों से करोड़ों रुपये के मेडिकल बिलों का भुगतान अटका हुआ है।
“नहीं मानी गई मांगें तो होगा उग्र आंदोलन”
सुरेश ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं करती तो पेंशनर सड़कों पर उतरेंगे और पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर धर्मशाला इकाई के उपप्रधान देसराज पठानिया समेत कई पेंशनर नेता मौजूद रहे।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.