मुंबई: भारत के सबसे भरोसेमंद और चहेते सितारों में शुमार आयुष्मान खुराना अब मुंबई पुलिस की नई साइबर सुरक्षा पहल का चेहरा बन गए हैं. इस पहल का उद्देश्य लोगों—खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और तकनीकी रूप से कम जानकार समूहों—को साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए जागरूक करना है.
अभियान के तहत जारी किए गए एक प्रमोशनल वीडियो में आयुष्मान खुराना ने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए कुछ ज़रूरी टिप्स साझा किए हैं—जैसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, OTP किसी के साथ साझा न करना, और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचना.
आयुष्मान ने कहा, “आज के दौर में, जब ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम्स बहुत आम हो चुके हैं, तो साइबर सुरक्षा और जागरूकता की अहमियत बहुत ज़्यादा है. इस अभियान का हिस्सा बनकर मुझे गर्व है, और मैं मुंबई पुलिस की इस पहल की सराहना करता हूं. उन्होंने हमेशा इस शहर को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई है।”
मुंबई पुलिस का मानना है कि इस अभियान के ज़रिए न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि लोग अपनी डिजिटल सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क भी होंगे. आने वाले दिनों में इस पहल के तहत कई वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और हेल्पलाइन सेवाएं भी चलाई जाएंगी.