हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला ने मैक्लोडगंज के एक धर्मगुरु पर मानसिक, सामाजिक और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच जारी
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार, घटना कुछ महीने पुरानी है, लेकिन अब शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी। एसपी ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य लाभ के बहाने यौन शोषण
सूत्रों के मुताबिक, घटना 2 नवंबर 2024 की है, जब पीड़ित महिला बीमार थी और उसका पति बोधगया में था। वह मैक्लोडगंज में तंत्र-मंत्र के जरिए इलाज करवा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने उसकी बीमारी का फायदा उठाकर गलत हरकत की। बताया जा रहा है कि महिला की मुलाकात आरोपी से उसके पति के जरिए हुई थी।
अमेरिकी एंबेसी को भी दी शिकायत
पीड़िता ने अमेरिकी एंबेसी में भी शिकायत दर्ज करवाई है और आरोप लगाया कि तंत्र-मंत्र के नाम पर उसका शोषण किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, हालांकि उसने रेप के आरोपों से इनकार किया है। मामले की जांच जारी है।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.