नई दिल्ली: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन लेकर लौटे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ के साथ, जिसका निर्देशन किया है साउथ के चर्चित निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने। फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें न सिर्फ फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद रही, बल्कि खुद धर्मेंद्र भी बेटे का मनोबल बढ़ाने पहुंचे।
रेड कार्पेट पर 89 वर्षीय धर्मेंद्र की उपस्थिति ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन जब उन्होंने ढोल की थाप पर डांस करना शुरू किया, तो माहौल ही कुछ और हो गया। प्रिंटेड ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और कैप पहने धर्मेंद्र ने अपनी स्टाइल और जज़्बे से सबका दिल जीत लिया। इस दिलचस्प पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस उनकी एनर्जी और मुस्कान की तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक यूजर ने कमेंट किया, “ओल्ड इज़ गोल्ड”, तो वहीं कई अन्य फैंस ने उन्हें “लीजेंड” बताया।
गौरतलब है कि फिल्म ‘जाट’ को माइथ्री मूवी मेकर्स के तहत नवीन यरनेनी और रविशंकर ने प्रोड्यूस किया है, वहीं पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी.जी. विश्व प्रसाद भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा एक नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे, जबकि विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के इस नए प्रोजेक्ट से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। और स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र की मौजूदगी ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया।