IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। 28 वर्षीय गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 मार्च को एक मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने इसके बाद दो मैच और खेले, लेकिन दर्द लगातार बढ़ने पर एमआरआई स्कैन कराया गया, जिसमें कोहनी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया, “गुवाहाटी में मैच के दौरान ऋतुराज को गंभीर चोट लगी। शुरुआती एक्स-रे अनिर्णायक था, लेकिन एमआरआई में कोहनी की हड्डी में फ्रैक्चर सामने आया है।”
फ्लेमिंग ने आगे कहा, “गायकवाड़ ने खेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब उन्हें पूरे सीजन से बाहर करना पड़ेगा। उनकी जगह टीम की कप्तानी एमएस धोनी संभालेंगे।”

43 वर्षीय धोनी ने 2008 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की और उनके नेतृत्व में टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं। इससे पहले 2022 में जब रवींद्र जडेजा को कप्तानी दी गई थी, तब टीम के खराब प्रदर्शन के चलते धोनी ने बीच सीजन में फिर से कमान संभाली थी।
गायकवाड़ की चोट ऐसे समय पर आई है जब चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पहले ही उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। टीम अपने पहले पांच मैचों में से चार हार चुकी है और अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है। ऋतुराज पिछले चार सीजन में से तीन बार सीएसके के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि टीम फिलहाल अंदरूनी विकल्पों को देख रही है, लेकिन अगर ज़रूरत पड़ी तो रिप्लेसमेंट पर भी विचार किया जाएगा। धोनी की कप्तानी से टीम को वापसी की उम्मीद है।