Enoxx News Himachal

डॉ. जनक राज का सरकार पर हमला: कबायली क्षेत्र की हो रही अनदेखी, मुझसे समस्या है तो जनता को सजा क्यों?

हिमाचल प्रदेश के कबायली क्षेत्र भरमौर से भाजपा विधायक डॉ. जनक राज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है और विकास कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

डॉ. जनक राज ने कहा, “अगर सरकार को मुझसे कोई व्यक्तिगत समस्या है, तो उसका खामियाजा मेरे क्षेत्र की जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है? यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को विशेष ध्यान की ज़रूरत है, उन्हें ही नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।”

विकास योजनाओं में भेदभाव का आरोप:
विधायक ने दावा किया कि भरमौर जैसे सीमांत और कबायली क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं पहले से ही सीमित हैं, और अब राज्य सरकार की उपेक्षा से हालात और खराब हो रहे हैं। “सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के क्षेत्र में कोई नया प्रोजेक्ट नहीं आ रहा। पहले से मंजूर योजनाएं भी अटकी हुई हैं,” उन्होंने कहा।

सत्ताधारी दल को चेतावनी:
डॉ. जनक राज ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह पक्षपातपूर्ण रवैया जारी रहा, तो वह जनता की आवाज़ को और मजबूती से विधानसभा व सड़क पर उठाएंगे।

जनता में नाराज़गी:
स्थानीय लोगों में भी सरकार के रवैये को लेकर रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार केवल शहरी और राजनीतिक रूप से लाभप्रद क्षेत्रों को तवज्जो दे रही है।

Exit mobile version