शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चिट्टा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन अंतरराज्यीय हैं। इन सभी के पास से कुल 63.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। मामले में पुलिस बैकवर्ड लिंकेज यानी तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और कहां भेजा जाना था।
पहला मामला थाना कोटखाई का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुम्मा बाजार में पंजाब नंबर की एक संदिग्ध कार को रोका। हुल्ली ब्रिज पर तलाशी के दौरान कार से 54.420 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:
• अभिषेक मेहरा (19) निवासी दुर्गा एम्पायर कॉलोनी, छतरपुर, उत्तराखंड
• रॉबिन सिंह (24) और उसकी पत्नी शबाना उर्फ माही (23), निवासी शिवपुरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
दूसरा मामला थाना ढली से सामने आया है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान लक्ष्य शर्मा (25), निवासी गांव रौडी, तहसील सुन्नी, शिमला को पकड़ा और उसके पास से 6.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
तीसरे मामले में, थाना ढली की पुलिस टीम ने मशोबरा के पास गश्त के दौरान अखिल कुमार (27), निवासी बलदेहा, शिमला के पास से 2.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में ऐसे ऑपरेशन और तेज़ किए जाएंगे।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.