हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में सोमवार को उस वक्त राजनीतिक तापमान बढ़ गया जब दिशा कमेटी की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया।
कंगना रनौत डीआरडीए सभागार में बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं, वहीं महज़ 10 मीटर की दूरी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता “गो बैक कंगना” और “बदतमीज़ सांसद” जैसे नारे लगाते हुए काले झंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक सभ्य राज्य है और यहां की राजनीति में अब तक गरिमा रही है। “कंगना ने कांग्रेस को ‘अंग्रेज़ों की भूली-बिसरी औलाद’ कहकर हिमाचल की राजनीतिक संस्कृति का अपमान किया है। आपदा के समय वो गायब थीं और अब छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल लौट आई हैं,” उन्होंने कहा।
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया और एएसपी हीरेमठ भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना ने अपने भाषणों में कांग्रेस पार्टी को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की थीं, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। विरोध के बीच कंगना ने दिशा कमेटी की बैठक जारी रखी और प्रदर्शन को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।