Himachal News – डाडासीबा में चौंकाने वाली घटना
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के डाडासीबा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक अभी धीमान ने फेसबुक पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डाडासीबा पुलिस चौकी और कुछ स्थानीय नेताओं ने उसे और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसाया है।
अभी धीमान को गंभीर हालत में पहले सिविल अस्पताल डाडासीबा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) रेफर कर दिया गया।
लाइव में किए गंभीर खुलासे
जहर निगलने से पहले अभी धीमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरे में बताया था। अस्पताल पहुंचने के बाद उसके भाई परीक्षित धीमान ने भी फेसबुक पर लाइव आकर घटना की जानकारी साझा की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
पिछले झगड़े का वीडियो और दर्ज केस
कुछ दिन पहले डाडासीबा क्षेत्र में हुए एक झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभी धीमान और उसका भाई अभिषेक कुमार शामिल थे। इसके बाद डाडासीबा पुलिस ने अभिषेक और अन्य पर शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
परिवार का कहना है कि घटना के बाद पुलिस उन्हें लगातार चौकी बुलाकर घंटों बैठाए रखती थी। बीते तीन दिनों से यह सिलसिला जारी था।
पुलिस का पक्ष और चल रही पूछताछ
डाडासीबा पुलिस चौकी के अधीन एक केस आईपीसी की धाराएं 191, 190(1), 333, 132, 121(1), 324 और धारा 3 पीडीपी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी पक्ष ने माननीय न्यायालय से अंतरिम जमानत ली है और कोर्ट के आदेश अनुसार जांच में सहयोग कर रहे हैं।
सोमवार को अभिषेक, परीक्षित, ओम दत्त, अश्वनी और हरदीप कुमार जांच के लिए डाडासीबा पुलिस चौकी पहुंचे, जहां जांच अधिकारी द्वारा उनसे क्रमवार पूछताछ की जा रही है।
परिवार की मांग – निष्पक्ष जांच हो
परिजनों का आरोप है कि झूठे केसों और मानसिक प्रताड़ना के चलते अभी धीमान ने यह कदम उठाया। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.