Enoxx News Himachal

Himachal News: National Herald को करोड़ों का विज्ञापन, हिमाचल में एक भी कॉपी नहीं बिकती – जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना

Himachal News - Jairam Thakur on National Herald Advertisement Case

Himachal News, Mandi – हिमाचल प्रदेश की राजनीति एक बार फिर तीखी बयानबाजी की चपेट में आ गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में न बिकने वाले अखबार नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अखबार है और वे उसे विज्ञापन देते रहेंगे। उन्होंने इस बयान को न केवल अनुचित बताया बल्कि इसे सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का उदाहरण भी करार दिया। उनका आरोप है कि इस अखबार के माध्यम से गांधी परिवार ने अवैध संपत्ति अर्जित की है और अब इस पर जांच एजेंसियों की नजर है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हिमाचल में नेशनल हेराल्ड की एक भी कॉपी उपलब्ध नहीं है, फिर भी उसे दो करोड़ रुपये से अधिक के विज्ञापन दिए गए हैं। जबकि प्रदेश के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने गहने तक गिरवी रखकर इलाज करवा रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने में सरकार असमर्थ है, लेकिन कांग्रेस अपने पार्टी के मुखपत्र को सरकारी खजाने से लाभ पहुंचा रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट आमतौर पर DAVP रेट के अनुसार विज्ञापन जारी करता है, लेकिन नेशनल हेराल्ड को दिए गए विज्ञापनों में इन मानकों को दरकिनार कर दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है जैसे इस अखबार को “दान” स्वरूप में पैसा दिया गया हो, जोकि नियमों के विरुद्ध है।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बताते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण इस बात का प्रमाण है कि किस तरह कांग्रेस पार्टी सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर अपनी हितसाधना करती है।

उन्होंने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वह लोगों के बीच यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “ईडी कार्यालयों के बाहर धरने देने वालों में संवैधानिक पदों पर बैठे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल हैं, जो लोकतंत्र का उपहास है। इन्हें शायद यह भी नहीं पता कि इस जांच की शुरुआत उन्हीं की सरकार के कार्यकाल में हुई थी।”

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यरत केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी है और अब वे निष्पक्षता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पूरे मामले की सच्चाई जनता के सामने लाएगी और कांग्रेस के दोगले चरित्र को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस प्रकरण के बाद हिमाचल की राजनीति में नया मोड़ आ गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम सुक्खू और कांग्रेस पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Exit mobile version