तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल 2025 — केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यम HLL Lifecare Limited ने अपने हीरक जयंती वर्ष की शुरुआत की। यह समारोह कंपनी के वार्षिक फैक्ट्री दिवस के साथ मनाया गया, जिसका उद्घाटन HLL की सीएंडएमडी डॉ. अनीथा थंपी ने पेरूरकाड़ा फैक्ट्री परिसर में किया।
डॉ. थंपी ने अपने संबोधन में बताया कि HLL को 60 वर्षों की सेवा यात्रा पर गर्व है और अब वह खाद्य एवं पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, और पशु चिकित्सा जैसे नए स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी सेवाएं देने की योजना बना रहा है। वर्ष भर चलने वाले इस उत्सव के अंतर्गत देशव्यापी संगोष्ठियाँ और सार्वजनिक स्वास्थ्य आउटरीच कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
HLL की स्थापना 1 मार्च 1966 को हुई थी और इसकी पहली फैक्ट्री 5 अप्रैल 1969 को तिरुवनंतपुरम में शुरू की गई थी। पहले केवल कंडोम निर्माण से शुरुआत करने वाली इस कंपनी ने आज लगभग 70 से अधिक उत्पादों का उत्पादन और विपणन शुरू कर दिया है।
HLL की प्रमुख पहलें जैसे हिंदलैब्स (डायग्नोस्टिक सेवाएं), AMRIT फार्मेसी, HLL ऑप्टिकल्स, और मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बना रही हैं। साथ ही, कचरा प्रबंधन जैसे पहल भी इसके सामाजिक योगदान का हिस्सा हैं।
आज HLL के पास 8 अत्याधुनिक उत्पादन इकाइयाँ, 22 क्षेत्रीय कार्यालय, और 2 लाख से अधिक खुदरा दुकानों का नेटवर्क है। यह 80 से अधिक देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है और पांच सहायक कंपनियों का संचालन करती है।
फैक्ट्री दिवस पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के साथ-साथ नए वॉकवे का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (विपणन) एन. अजीत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी. कुट्टप्पन पिल्लै, यूनिट हेड एल.जी. स्मिता, और एचआर हेड रमेश मोहन भी उपस्थित रहे।
HLL Lifecare Limited एक “मिनीरत्न” कंपनी है और देश के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।