आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस के दौरान जानकारी दी कि केएल राहुल अब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया है।
वहीं, बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि पिच थोड़ी हार्ड लग रही है, इसलिए वे पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना और उसे डिफेंड करने का प्रयास करेंगे। आरसीबी बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है।
प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। 2021 के बाद से दोनों के बीच हुए 6 मुकाबलों में बेंगलुरु ने 5 में जीत दर्ज की है। कुल 31 मुकाबलों में से RCB ने 19 में बाज़ी मारी है, जबकि बेंगलुरु में खेले गए 12 मैचों में 7 में जीत मिली है। हालांकि इस बार दिल्ली की टीम नए जोश के साथ मैदान में उतरी है और उसकी कोशिश आरसीबी के दबदबे को तोड़ने की होगी।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.