पौंग बांध विस्थापितों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। वर्षों से अपने अधिकारों और पुनर्वास की मांग कर रहे विस्थापितों को अब राहत मिली है। देहरा में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने 3000 विस्थापित परिवारों को भू-आवंटन प्रमाण पत्र सौंपे और 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस कदम को विस्थापितों ने “न्याय की ओर पहला ठोस कदम” बताया है। इसके साथ ही नंदपुर में 145 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल और बंखंडी चिड़ियाघर जैसी परियोजनाओं की भी घोषणा की गई।
Help a Road Accident Victim and Get ₹25,000 from the Government – Your Humanity, Their Hope! | सड़क हादसे में घायल की मदद करें, सरकार देगी ₹25,000 का इनाम!
By Enoxx News
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक मानवीय और प्रेरणादायक योजना शुरू की है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क पर घायल व्यक्ति की समय रहते मदद करता है, तो उसे ₹25,000 तक की सरकारी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Stone Pelting on HRTC Bus En Route to Vrindavan, Vice Chairman Ajay Verma Vows Strict Action Against Culprits | वृन्दावन जा रही HRTC बस पर पथराव, उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
By Enoxx News
हिमाचल प्रदेश से वृन्दावन जा रही एक एचआरटीसी बस पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किए जाने की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।