Enoxx News Himachal

मिनर्वा स्कूल की प्रांजल राणा ने हासिल किया हिमाचल में चौथा स्थान, बनी बिलासपुर जिले की साइंस टॉपर

घुमारवीं (एनोक्स न्यूज़):

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो (साइंस संकाय) परीक्षा परिणामों में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं की छात्रा प्रांजल राणा ने 481 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। वह बिलासपुर जिले में साइंस संकाय की टॉपर भी बनी हैं। इस उपलब्धि के साथ प्रांजल ने न केवल अपने स्कूल बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है।

प्रांजल बिलासपुर जिले के बेहल कंडेला गांव की निवासी हैं। उनके पिता पवन कुमार फिजिकल एजुकेशन के लेक्चरर हैं और माता राज कुमारी एक गृहिणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय प्रांजल ने अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से 5 से 6 घंटे की पढ़ाईकरती थीं।

Pranjal Rana Minerva School

प्रांजल ने कहा –

“आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतियोगिता बहुत अधिक बढ़ गई है। हर विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन की होड़ में जुटा है, और कई बार आधे-एक अंक से भी छात्र पीछे रह जाते हैं। मैंने निरंतर अभ्यास और सही मार्गदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।”

प्रांजल का सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है। उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें इस सफलता तक पहुंचाया है।

स्कूल प्रशासन व परिजनों ने प्रांजल की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।

“स्कूल की छात्रा प्रांजल राणा ने शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे स्कूल का मान बढ़ाया है। इसके लिए प्रांजल और उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई।” – प्रवेश चंदेल, प्रिंसिपल, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं

Exit mobile version