आईपीएल 2025 में 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में शतक ठोककर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा लिया है। खास बात यह है कि आईपीएल के इतिहास में प्रियांश पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले ही सीजन में शतक लगाया है।
सीएसके के खिलाफ हुए इस मुकाबले में प्रियांश ने महज़ 12.5 ओवर में शतक पूरा किया, जो ओवरों के हिसाब से किसी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे तेज़ आईपीएल शतक है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का 2016 का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 13.3 ओवर में पंजाब के खिलाफ शतक जड़ा था।
गेंदों के हिसाब से देखें तो भी प्रियांश आर्य ने सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीयों में दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले यह उपलब्धि ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम रही है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 8.5 ओवर में शतक ठोक दिया था।
अब तक आईपीएल में डेब्यू सीजन में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दुनिया भर से कुल 13 नाम शामिल हैं, लेकिन भारतीयों में यह कीर्तिमान सबसे पहले प्रियांश आर्य के नाम दर्ज हो गया है।