आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत दिला दी। राहुल ने मात्र 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
हालांकि राहुल अपने शतक से महज़ 7 रन दूर रह गए, लेकिन उन्होंने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार 90s स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। दोनों बल्लेबाज़ों ने अब तक 6-6 बार 90s का स्कोर किया है।
🔹 आईपीएल में सबसे ज़्यादा 90s स्कोर करने वाले बल्लेबाज़:
- 6* – केएल राहुल (126 पारियां) 🇮🇳
- 6 – डेविड वॉर्नर (184 पारियां) 🇦🇺
- 5 – विराट कोहली (249 पारियां) 🇮🇳
- 5 – शिखर धवन (221 पारियां) 🇮🇳
- 4 – क्रिस गेल (141 पारियां) 🇯🇲
इसके साथ ही केएल राहुल को उनकी इस जबरदस्त पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। इस खिताब के साथ ही राहुल आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज़्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एम एस धोनी हैं।
🔹 विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच (IPL History):
- 17 – एमएस धोनी (263 मैच) 🇮🇳
- 12* – केएल राहुल (77 मैच) 🇮🇳
- 9 – एबी डिविलियर्स (53 मैच) 🇿🇦
- 7 – एडम गिलक्रिस्ट (80 मैच) 🇦🇺
- 7 – क्विंटन डी कॉक (96 मैच) 🇿🇦
- 7 – ऋषभ पंत (106 मैच) 🇮🇳
मैच में RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल की इस विशेष पारी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “स्पेशल वन”।
बता दें, केएल राहुल के नाम आईपीएल में अब तक 4 शतक भी दर्ज हैं।
Discover more from Enoxx News Himachal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.