खेल

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के 24वें मैच में RCB के खिलाफ 93 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर न सिर्फ दिल्ली को जीत दिलाई, बल्कि IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा 90s स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में दूसरा स्थान भी हासिल किया।

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मुकाबले में उतरी हैं।