नई दिल्ली: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल ने एक बार फिर अपने फैंस को अपने पावरफुल एक्शन से खुश कर दिया है। फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है और इसका निर्देशन किया है गोपीचंद मलिनेनी ने। फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

कहानी शुरू होती है आंध्र प्रदेश के मोटूपल्ली गांव से, जहां रणदीप हुड्डा का किरदार ‘रणतुंगा’ खौफ का दूसरा नाम बन चुका है। रेजिना कैसंड्रा ने उनकी पत्नी और खतरनाक महिला विलेन का रोल निभाया है। सयामी खेर एक बहादुर पुलिस अफसर के रूप में रणतुंगा के खिलाफ आवाज उठाती हैं। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर शुरुआत से ही दमदार है।
सनी देओल की एंट्री एक्शन सीन के साथ होती है, जहां वह जीप को एक हाथ से रोकते हैं। उनका डायलॉग – “जब मैं मारना शुरू करता हूं, ना गिनता हूं ना सुनता हूं,” दर्शकों को खूब पसंद आया है। रणतुंगा की बैकस्टोरी भी फिल्म को दिलचस्प बनाती है।
फिल्म में भरपूर एक्शन, इमोशंस और ट्विस्ट्स हैं। इंटरवल के बाद फ्लैशबैक चलता है लेकिन एक्शन का सिलसिला नहीं रुकता। विनीत कुमार सिंह की एक्टिंग भी दमदार है। ‘जाट’ पूरी तरह से एक सनी देओल शो है – मास एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डोज़।
रेटिंग: ⭐⭐⭐ (3/5)
निर्देशक: गोपीचंद मलिनेनी