हिमाचल प्रदेश में चर्चित विमल नेगी मौत मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI जांच में अब किसी प्रकार की रुकावट नहीं होनी चाहिए और सरकार को ईमानदारी से सहयोग करना चाहिए।
विमल नेगी मामले में हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद हिमाचल की राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दबाव में है और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।