Browsing: tanker falls in river

हिमाचल प्रदेश की बंजार घाटी में रात के समय एक 55 साल पुराना पुल अचानक टूट गया। पुल से गुजर रहा एक टैंकर सीधा नदी में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने चालक को बहादुरी से बचाया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 305 पूरी तरह बंद हो गया है और जीभी व तीर्थन घाटी में बड़ी संख्या में सैलानी फंसे हुए हैं। सरकार ने अस्थाई बैली ब्रिज बनाने की घोषणा की है।