Browsing: Tibetan leadership election India

धर्मशाला के तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर कुंचोक मिग्मार को 95% मतों के साथ पुनः निर्वाचित किया गया है। यह ऐतिहासिक जीत तिब्बती लोकतंत्र में एक मील का पत्थर मानी जा रही है, जिसमें अंतिम दौर की आवश्यकता भी नहीं रही। समुदाय की एकजुटता, विश्वास और मिग्मार के कुशल नेतृत्व को व्यापक सराहना मिली है।