नई दिल्ली, 10 अप्रैल: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले केंद्र सरकार ने इस हाई-प्रोफाइल मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की है।
गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार देर रात जारी अधिसूचना में बताया गया कि एडवोकेट नारेंदर मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से केस नंबर RC-04/2009/NIA/DLI की सुनवाई और संबंधित कार्यवाही के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया:
“राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 की धारा 15 की उपधारा (1) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 18 की उपधारा (8) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार नारेंदर मान, अधिवक्ता को एनआईए की ओर से इस मामले की विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में सुनवाई के लिए तीन वर्षों की अवधि के लिए या मामले की सुनवाई पूरी होने तक, जो भी पहले हो, विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।”
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा वर्तमान में अमेरिका में हिरासत में हैं और इस सप्ताह उनके भारत प्रत्यर्पण की संभावना है। राणा पर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रचने और सहायता करने का आरोप है, जिनमें 170 से अधिक लोगों की जान गई थी।
इस नियुक्ति से साफ है कि भारत सरकार इस मामले में कानूनी प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए गंभीर है।