घुमारवीं (एनोक्स न्यूज़): मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि:
- 44 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए
- 102 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए
इन उपलब्धियों को स्कूल की प्रार्थना सभा में मिठाई बांटकर मनाया गया और सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।
टॉप प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं:
- पर्णिका शर्मा ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया
- नित्या प्रत्यक्षा राजे ने छठा स्थान
- रुद्रांश व्यास ने नौवां स्थान प्राप्त किया
स्कूल मेरिट सूची में शामिल अन्य होनहार छात्र:
- आराध्या शर्मा, कार्तिक चंदेल, विक्रम भारद्वाज – 686 अंक (चौथा स्थान)
- अनंदिता व सोनाली – 685 अंक (पांचवां स्थान)
- सृष्टि व आर्यांश चंदेल – 684 अंक (छठा स्थान)
- इशिका शर्मा, काव्यांजलि ठाकुर, मनीषा राणा, आर्यवीर परमार – 683 अंक (सातवां स्थान)
- पुष्कल ठाकुर – 680 अंक (आठवां स्थान)
- ईशा व करणवीर परमार – 679 अंक (नौवां स्थान)
- आशना व सिया कौंडल – 677 अंक (दसवां स्थान)
विषयवार 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्र:
- गणित में – 29 छात्र
- विज्ञान में – 7 छात्र
- संस्कृति में – 4 छात्र
- कंप्यूटर साइंस में – 74 छात्र
- अंग्रेज़ी में – 1 छात्र
प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा:
“यह सफलता टीमवर्क, मेहनत और निरंतर प्रयास का परिणाम है। हमारे छात्र पूरे प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।”