Enoxx News Himachal

Theog Gas Cylinder Scam : उपभोक्ताओं को कम गैस वाले सिलेंडर की आपूर्ति

Theog Gas Cylinder Scam News

Theog Gas Cylinder Scam: हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडरों में भारी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है। ठियोग में सप्लाई के लिए भेजे गए सिलेंडरों में तय मानक से करीब दो किलो कम गैस भरकर सप्लाई की जा रही थी। इस गड़बड़ी का खुलासा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सतर्कता से हुआ, जब विभाग ने ठियोग में स्थित गैस एजेंसी को सिलेंडरों की जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान अधिकारियों ने जब सिलेंडरों का वजन किया, तो पता चला कि 14.2 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडरों में महज 12.7 किलोग्राम ही गैस भरी गई थी। कुल 95 सिलेंडरों में यह कमी पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उपभोक्ताओं को सुनियोजित तरीके से ठगा जा रहा था।

यह सिलेंडर एक ट्रक में भरकर बद्दी के गैस प्लांट से भेजे गए थे और ठियोग में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को डिलीवरी होनी थी। कुल 324 सिलेंडरों की यह खेप जब ठियोग पहुंची, तभी विभाग को सूचना मिली कि गैस कम है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया। साथ ही दो निरीक्षकों को पूरे मामले की गहन जांच के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और हित सर्वोपरि हैं और इस तरह की धोखाधड़ी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस पूरे मामले की निगरानी उच्च स्तर पर की जा रही है।

Exit mobile version