Top Featured

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एसपी संजीव कुमार गांधी को उनकी ट्रांसफर को लेकर दाखिल की गई लेटर्स पेटेंट अपील (LPA) में आंशिक राहत दी है। अदालत ने उनके स्थानांतरण आदेश को पूरी तरह खारिज नहीं किया, लेकिन कुछ अहम निर्देश दिए हैं।

Read More

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ज्वालामुखी क्षेत्र को एक नई सौगात देते हुए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया और साथ ही अग्निशमन पोस्ट (फायर पोस्ट) की आधारशिला भी रखी। यह कदम क्षेत्र की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

विमल नेगी प्रकरण को लेकर उठ रही सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने नहीं, बल्कि विमल नेगी के परिजनों ने खुद CBI जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री सुकविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विमल नेगी केस में सरकार सीबीआई जांच से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए इस जांच को अनिवार्य माना जा रहा है और सरकार पूरी तरह से जांच एजेंसी का सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले को पहले दिन से ही राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता दोनों इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।

धर्मशाला में अंडर-15 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने किया। धर्मशाला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर से युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मुख्य अभियंता विमल नेगी को बलि का बकरा बनाया है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए भयावह आतंकी हमले में निर्दोष पुरुषों की हत्या के बाद देश में गुस्सा उफान पर था। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए न केवल इन आंसुओं का बदला लिया, बल्कि आतंकियों को यह स्पष्ट संदेश भी दे दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।

Himachal News : डाडासीबा में युवक ने फेसबुक लाइव पर जहर खाया, पुलिस पर झूठे केस में फंसाने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।