Enoxx News Himachal

Vimal Negi Case: CBI Probe Demanded by Family, Not BJP – Says Jairam Thakur | विमल नेगी मामला: CBI जांच की मांग पर बोले जयराम ठाकुर – भाजपा नहीं, परिजनों ने उठाई आवाज

हिमाचल प्रदेश में चर्चित विमल नेगी मामले को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि CBI जांच की मांग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नहीं, बल्कि मृतक विमल नेगी के परिजनों ने की है।

पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा,
“यह बेहद संवेदनशील मामला है। हमारे लिए राजनीति से पहले इंसाफ जरूरी है। परिवार की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जब खुद पीड़ित परिवार CBI जांच की मांग कर रहा है, तो सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।”

जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस मामले में पारदर्शिता नहीं दिखा रही है और जांच की दिशा पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह की राजनीति नहीं कर रही, बल्कि सिर्फ न्याय की मांग कर रही है – जो परिवार और आम जनता का हक है।

विपक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्य सरकार पर मामले को दबाने और जांच को प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। भाजपा की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच CBI से करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। विमल नेगी प्रकरण में जहां एक ओर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं विपक्ष अब परिवार की मांग के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। अब देखना यह होगा कि सरकार अगला कदम क्या उठाती है। Vimal Negi Case: CBI Probe Demanded by Family, Not BJP – Says Jairam Thakur

Exit mobile version