विमल नेगी मौत मामले में सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज प्रेस से बातचीत में सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा CBI जांच के आदेश के बाद अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस जांच में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सहयोग करे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है जिसमें प्रदेश के एक वरिष्ठ अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई, और शुरुआत से ही सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि साक्ष्यों से छेड़छाड़ और मामले को कमजोर करने के प्रयास सरकार के संरक्षण में हुए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सरकार की मंशा शुरू से ही संदेहास्पद रही है। अगर सरकार निर्दोष है, तो उसे जांच से डरने की क्या ज़रूरत है? बल्कि उसे तो CBI को खुला सहयोग देना चाहिए।”
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि यदि सरकार जांच में अड़ंगा डालेगी या मामले को भटकाने की कोशिश करेगी, तो भाजपा जनता के साथ सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आवश्यकता पड़ने पर ED और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की भी मदद ली जानी चाहिए ताकि मामले की तह तक जाया जा सके।
अंत में जयराम ठाकुर ने दोहराया कि भाजपा का उद्देश्य इस मामले का राजनीतिक लाभ लेना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाना है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और जनता का सिस्टम पर विश्वास बहाल हो सके। Jairam Thakur Urges Government to Cooperate in CBI Probe, Not Obstruct Investigation